पेट से जुड़े दो जुड़वा भाइयों की मौत

पेट से जुड़े दो जुड़वा भाइयों (Twin brothers attached with stomach) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। दोनों ने अमेरिका के ओहियो स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस तरह की वे दुनिया में सबसे उम्रदराज जोड़ी थी। उनका नाम रॉनी और डॉनी गेलयन था। उनका जन्म 28 अक्टूबर, 1951 को हुआ था तथा  पैदा होने से ही उनके पेट जुड़े हुए थे। 2014 में दोनों ने 63 वर्ष की उम्र में सबसे अधिक समय तक जुड़े रहकर जीवित रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था (Record holder of long lived attached persons)। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिकी मूल के ही चेंग और एंग बंकर के नाम था। पेट की जगह से चिपके होने के कारण दोनों के शरीर में एक ही लोवर डायजेस्टिव ट्रैक्ट और मलाशय था, जबकि दोनों के सीने में हृदय अलग थे। दोनों के हाथ और पैर भी बिल्कुल सामान्य इंसान की तरह ही थे।