गर्लफ्रैंड के साथ सेक्स के दौरान हुई मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur District) के एक लॉज में 25 साल के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इस घटना के वक्त कमरे में युवक के साथ एक युवती भी थी। इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस को युवक के पास से सहनशीलता बढ़ाने (increase stamina) वाली गोलियों का पैकेट मिली हैं। यह घटना नागपुर जिले के सावनेर कस्बे (Savner town) की है। इस युवक का नाम अजय परतेकी है।

दरअसल, अजय रविवार की शाम को अपनी प्रेमिका के साथ सावनेर के एक लॉज गया था। दोनों ने लॉज में कमरा बुक किया। इसके कुछ देर बाद अचानक युवती ने लॉज के रिस्पेशन में आकर मैनेजर को बताया कि अजय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। लॉज मैनेजर ने कमरे में जाकर देखा तो युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी सावनेर पुलिस को दी। सावनेर पुलिस लॉज में पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।