
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर मिड डे मील (mid day meal) में छिपकली (Lizard) मिलने की शिकायत सामने आई है। राज्य के बांकुड़ा जिले (Bankura District) के एक आंगनबाड़ी (Anganwadi) केंद्र में खाई जाने वाली दाल में मरी हुई छिपकली मिली है। उस खाने को खाने के बाद करीब 30 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना बांकुड़ा जिले के हाटग्राम उपरपाड़ा आईसीडीएस केंद्र की है।
इस घटना में शुक्रवार सुबह बीमार बच्चों को बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इंदपुर प्रखंड के हाटग्राम अपारपाड़ा आईसीडीएस केंद्र में करीब 60 बच्चों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था रहती है। मिली जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी बच्चे पकी हुई खिचड़ी लेकर घर चले जाते हैं। घर में खाना खिलाते समय एक बच्चे की माँ को खाने में छिपकली पड़ी मिली। छिपकली पूरी तरह से पके होने से फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है।
इस घटना के सामने आने के बाद कई बच्चों को कथित तौर पर उल्टियाँ होने लगीं। कई लोग बीमार महसूस हो गए। खाना खाने वाले करीब 30 बच्चों को स्थानीय हाटग्राम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में कई बच्चों को इलाज के लिए बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।