
19 सितम्बर को आईपीएल शुरू होने वाला है। सुरेश रैना (Suresh Raina) के न होने से इस बार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अहम खिलाड़ी साबित होंगे। इस बार जडेजा को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। आईपीएल के आगाज से पहले सीएसके (CSK) की ओर से उन्हें पुरस्कार (Award) से सम्मानित किया गया है। जडेजा ने पुरस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में जडेजा को सीएसके की ओर से चमचमाती तलवार (Gleaming talent) पुरस्कार स्वरूप दी गई है। रविंद्र जडेजा को सीएसके में दिए गए उनके खास योगदान के लिए यह पुरस्कार धोनी के हाथों दिया गया है। जडेजा ने पुरस्कार लेने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।