
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab) समेत पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के नतीजे सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बना सकती है। वहीं, पंजाब को आप 89 सीटों से ले जा रही है। गोवा और मणिपुर में बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनती दिख रही है।
आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने यूपी में तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब में मजबूत रुझान दिखाए। सुबह 9.30 तक रुझानों में आप को पंजाब में बहुमत मिलता दिखा। उधर, शुरुआती रुझानों में ही यूपी में बीजेपी काफी आगे चलने लगी थी। फिलहाल, रुझानों के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत लाती दिख रही है। हालांकि, यूपी में फिर भी समाजवादी पार्टी पिछली बार के मुकाबले सीटों की भरपाई करती दिख रही है।