यूएई में विकसित हुई कोरोना की लेजर टेस्टिंग तकनीक

आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए चिकित्सा जगत के लोग जुटे हुए हैं। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की क्वांटलेस इमेजिंग लैब ने एक नया उपकरण विकसित करने का ऐलान किया है। इस लेज़र टेस्टिंग (Laser testing) तकनीक से बहुत ही तेजी से कोविड-19 के संक्रमितों (Infected) की जांच की जा सकेगी। कुछ ही सेकेंड में पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत, अंतर्राष्ट्रीय होल्डिंग कंपनी आईएचसी की इमेजिंग लैब ने इसे तैयार किया है।