साल के आखिर तक आएगी कोरोना की वैक्सीन

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो देश में कोराना वायरस की दवा इस साल के आखिर तक लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। भारत की पहली कोविड़-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) ‘कोविशिल्ड’ (Covishield) पर पुणे की एक बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रयोग चल रहा है। वहां के अधिकारियों ने बताया कि, ‘भारत सरकार ने हमें विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया है, जिसके तहत हमने ट्रायल की प्रक्रिया को तेज कर दिया है जोकि 58 दिनों में पूरी हो जाएगी। इस दवा का पहला डोज शनिवार को दिया गया है तथा दूसरा डोज शनिवार से 29 दिनों के बाद दिया जाएगा। उसके 15 दिनों के बाद रिपोर्ट सामने आएगी, जिसके बाद कोविशिल्ड को बाजार में लाया जाएगा।” इसका मतलब अब 73 दिनों के बाद यह बाजार में आ सकती है। वहीं भारत सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को इस दवा का टीका मुफ्त में लगाने की योजना बना रही है।