
भारत (India) में अब तक कोरोना (Corona) से 29 लोग ग्रस्त हो चुके हैं। सबसे पहले केरल (Kerala) में 3 मरीज मिले थे, जो अब ठीक हो चुके हैं। बाकि 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें इटली (Italy) के 16 पर्यटक भी शामिल हैं, जो राजस्थान घूमने गए थे। अब कर्नाटक (Karnataka) में 3 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इनमें एक व्यक्ति नार्वे (Norway) से आया है, जबकि एक पिता-पुत्र कतर (Qatar) से आए हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) में मलेशिया और सिंगापुर (Malaysia and Singapore) से छुट्टियाँ मनाकर लौटे एक परिवार की भी जाँच की जा रही है। इसके अलावा बहरीन (Bahrain) से आए दो लोगों की भी जाँच चल रही है। गुजरात के सूरत (Surat) शहर में भी दो लोग संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें एक मलेशिया (Malaysia) तो दूसरा थाईलैंड़ (Thailand) से लौट कर आया है। साथ ही अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक संदिग्ध महिला को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कुल मिलाकर भारत में कोरोना का दायरा धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं-