देश में कोरोना के मामलों की संख्या 96 लाख के पार

देश में कोरोना (Corona) के मामलों की संख्या 96 लाख के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले की संख्या 96,08,211 हो गई है। इसी दौरान 512 मौतें भी हुईं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,39,700 तक पहुँच गया है। कुल मामलों में से फिलहाल 4,09,689 सक्रिय हैं, जबकि 90,58,822 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में इस वायरस से ठीक होने की दर 94.8, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में एक दिन में 11,57,763 नमूनों की जाँच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जाँच संख्या 14,58,85,512 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।