
नवंबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर भी बजट बिगाड़ने में अगे बढ़ा गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक, 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में 1833 रुपए में मिलेगा। इससे पहले यह 1731 रुपए का मिल रहा था। यानी राजधानी में कमर्शियल सिलेंडर 102 रुपये महंगा हो गया है। वहीं मुंबई (Mumbai) में सिलेंडर की कीमत 1684 रुपए से बढ़कर 1785.50 रुपए हो गई है। कोलकाता (Kolkata) में कमर्शिलय सिलेंडर 1839.50 रुपए से बढ़कर 1943 रुपए हो गई है। चेन्नई (Chennai) में जो कमर्शियल सिलेंडर 1898 रुपए में मिलता था वह अब 1999.50 रुपए का मिलेगा।