हास्य कलाकार ने फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या की कोशिश

कपिल शर्मा के शो में नज़र आए एक कॉमेडियन को लेकर एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नज़र आ चुके कॉमेडियन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। कॉमेडियन जब सुसाइड करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने इसे फेसबुक लाइव पर भी किया था। हलांकि, तुरंत कॉमेडियन के एक ऑनलाइन दोस्त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

द कपिल शर्मा शो में नज़र आ चुके जूनियर आर्टिस्ट तीर्थानंद ने फेसबुक लाइव के दौरान ही अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। उन्हें ऐसे करते देखकर उनके कुछ ऑनलाइन दोस्तों ने नजदीकी पुलिस में थाने में कॉल किया और फिर तुरंत पुलिस उनके घर भी पहुंच गई।

पुलिस आनन-फानन में तीर्थानंद को अस्पताल ले गई। इस रिपोर्ट में हवलदार मोरे के हवाले से बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। वहां घर का दरवाजा खुला था और कमरे में एक कुत्ता भी था। पुलिस जब वहां पहुंची तो तीर्थानंद बेहोशी की हालत में थे।