
राजस्थान के चुरू जिले (Churu district of Rajasthan) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। भालेरी थाना क्षेत्र (Bhaleri Police Station Area) में एक पिकअप और ट्रक के टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में बीते रात टोगावास-बूचावास के मध्य एक पिकअप वाहन और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हरियाणा के भिवानी जिले के बहल कस्बा निवासी लुहार परिवार के ये लोग अपने किसी रिश्तेदार का निधन होने पर चुरू जिले में रुपलीसर गये थे। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।