
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने यौन उत्पीड़न, स्टॉकिंग और घूरने के आरोप में एक चार्जशीट दायर की है। गणेश आचार्य पर उनकी एक को-डांसर ने साल 2020 में आरोप लगाया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाया किया है। शिकायत की जांच करने वाले ओशिवारा पुलिस ऑफिसर संदीप शिंदे ने कहा कि आरोप पत्र हाल ही में अंधेरी में संबंधित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, संदीप शिंदे ने बताया कि गणेश आचार्य (Ganesh Acharya Sexual Harrasment Case)और उनके अस्सिटेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-सी (घूरना), 354-डी (पीछा करना), 509 (किसी भी महिला की गरिमा का अपमान), 323 (चोट पहुंचाना), 504 ( शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (अपराध करने का सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया।