
अमेरिका (America) के आसमान में एक चीनी जासूसी का गुब्बारा (Balloon) नज़र आया है। पेंटागन ने कहा है कि यह गुब्बारा तीन बसों के आकार जितना बड़ा है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि अमेरिकी सरकार (US government) ने वर्तमान में अमेरिकी उपमहाद्वीप के ऊपर उड़ रहे एक उंचाई वाले गुब्बारे का पता लगाया है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड लगातार इस गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है और इसकी निगरानी कर रहा है।
पेंटागन ने कहा है कि जैसे ही उन्हें जासूसी गुब्बारों के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत संवेदनशील डेटा को सुरक्षित किया ताकि उसे कलेक्ट ना किया जा सके। हालांकि, इस जासूसी गुब्बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे लोगों या सेना को कोई खतरा हो। आपको बता दें कि चीनी जासूसी का यह गुब्बारा अमेरिका में ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन जल्द ही बीजिंग का दौरा करने वाले हैं।