
चीन ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। चीन के राष्ट्रपति (President of China) शी जिनपिंग ने अपने देश की सेना को आदेश दे दिया है कि वे किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार रहें (Ordered Army to ready for war)। सेना को हर समय हाई अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया गया है (High Alert)।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कल चीन के गुआंगडोंग इलाके में एक सैन्य अड्डे के निरीक्षण के दौरान ये आदेश दिया। शी जिनपिंग ने अपने बयान में कहा, ‘सभी सैनिकों को अपनी पूरी ऊर्जा और ध्यान युद्ध की तैयारी में लगाना चाहिए। ट्रेनिंग के समय सारा ध्यान युद्ध पर रखना चाहिए। ट्रेनिंग और लड़ाकू क्षमता को और बढ़ाएं।’
दूसरी तरफ भारत ने भी युद्ध की स्थिति के मद्देनज़र अपनी तैयारियां बढ़ा ली हैं। आगे सर्दियां आने वाली हैं और चीन इसका फायदा उठा सकता है। इसके लिए भारत पहले से ही कई ऊंचाई वाले स्थानों पर अपना कब्जा कर चुका है। चीन का जवाब देने के लिए सीमा पर टैंक और अन्य भारी अस्त्र-शस्त्र पहुंचा दिए गए हैं। वायुसेना को भी सावधान कर दिया गया है।