तेलंगाना के करीमनगर जिले में पेड़ के टकराई कार, 4 की मौत

तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर जिले (Karimnagar District) में भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) हो गई है। यह सड़क दुर्घटना कल मनाकोंदूर गांव (Manakondur Village) में उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले एक ही परिवार के लोग थे। वहीं एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करीमनगर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार मनाकॉन्डुर में पुलिस स्टेशन के पास पेड़ से टकराई। एक ही परिवार के लोग कार में सवार थे, जो खम्मम जिले के कल्लूरु से करीमनगर में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर जांच करने से पता चलता है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।