
मॉनसून (monsoon) के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) का दौर जारी है। कई राज्यों में बारिश ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Uttarakhand and Himachal Pradesh) में बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की कई है।
बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यह नदी पूरे उफान पर है। इसी बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री मौजूद थे। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। यात्रियों को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल जेसीबी मशीन के सहारे पुल के ऊपर से सवारियों को निकाला जा रहा है।