राजधानी दिल्ली में गिरी इमारत, 3 की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) समेत देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही हैं। भारी बारिश (Heavy rain) के चलते दिल्ली के लाहौरी गेट (Lahori Gate) में एक इमारत गिर गईं है। जहाँ चार साल की बच्ची सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गईं। इस हादसे में 9 लोग घायल भी हुए है। इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार सुबह (10 अक्टूबर) को दी। रविवार की रात भारी बारिश के कारण इमारत गिर गई। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए, 336, 337 और 338 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, यह इमारत तीन मंजिला थी। फायर ब्रिगेड (fire brigade) को पहले छत गिरने की सूचना मिली लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी इमारत ढ़ह चुकी है। दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें लाहौरी गेट इलाके में शाम करीब साढ़े सात बजे यह सूचना मिली। फोन करने वाले ने बताया कि फराश खाना क्षेत्र में एक घर की छत गिर गई है। मौके पर दमकल की पाँच गाड़ियों भेजी। बाद में जब उन्हें पता चला कि पूरी इमारत गिर गई है तो दमकल की और गाड़ियाँ भेजी गईं। अधिकारी ने कहा, “मलबे में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बचाव अभियान अभी भी जारी है।” स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों की मदद कर रही थी। बाद में चार और लोगों को मलबे से बचाया गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि कुल नौ लोगों को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया था।