
आज सुबह (8 अप्रैल 2022) कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Capital Bengaluru) में छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सभी विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान सुबह 11 बजे इन स्कूलों को ई-मेल (E-Mail) आया कि स्कूल परिसरों में बम लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी छह स्कूलों के परिसरों में पहुंची और जाँच शुरू कर दी। अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। इन 6 स्कूलों के नाम दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, न्यू एकेडमी स्कूल, सेंट विंसेंट पॉल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल है।