
पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) में यूनिटी चौक (Unity Chowk) इलाके के पास कल देर एक विस्फोट हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो पुलिसकर्मियों के मारे गए तथा 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक बयान में बताया है कि यह विस्फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था।
बलूचिस्तान के इंस्पेक्टर जनरल मोहम्मद ताहिर राय ने बताया कि मोटरसाइकिल में आईईडी लगाई गई थी, जिसमें रिमोट से विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।