
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर सभी दलों की तरफ से प्रचार अभियान जारी है। इसी बीच बिहार में भाजपा (BJP) के दो वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुडी और सैयद शाहनवाज हुसैन (Rajiv Pratap Rudy and Syed Shahnawaz Hussain) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक हैं। साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की तबियत भी ठीक नहीं है। हालांकि सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन इन दोनों नेताओं ने भी फ़िलहाल अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, “मैं कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आया था। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, इसलिए मैंने भी अपनी जांच कराने का फैसला किया। अब मेरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।” उन्होंने आगे कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना जांच करा लेनी चाहिए।