
सोमवार रात को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का निधन हो गया. चुनावी दौर में अचानक उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को राजेंद्र नगर(पटना) स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. वहीं राजेंद्र नगर(पटना) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे. सुशील मोदी के निधन पर उनकी फोटो के साथ एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट करते हुए शोक संदेश लिखा जिसमें पीएम मोदी ने पार्टी में अपने सहयोगी और दशकों से मित्र रहे सुशील मोदी जी के निधन पर अत्यत दुख प्रकट किया और बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनके अमूल्य योगदान के बारे में लिखा. साथ ही पीएम मोदी ने सुशील मोदी की छात्र राजनीति से बनी पहचान का ज़िक्र भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के X पर दिए गए मैसेज का लिंक नीचे दिया गया है.
पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे… pic.twitter.com/160Bfbt72n
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024