
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज की सुपुत्री बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भर दिया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी बांसुरी स्वराज के नामांकन भरने के समय मौजूद रहे. आपको बता दें कि नामांकन दाख़िल करने से पूर्व बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की सड़कों पर रोड शो कर अपनी ताकत का मुजाहिरा भी किया. इस रोड शो से पहले बांसुरी स्वराज ने पूजा अर्चना भी की. रोड शो के दौरान बांसुरी स्वराज के साथ चुनावी रथ पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के कईं अन्य नेता भी नज़र आए. साथ-साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता “अबकी बार 400 पार” के नारे लगाते हुए ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ पैदल चलते और अलग-अलग वाहनों में नजर आए. बांसुरी स्वराज के इस रोड शो के जरिए दिल्ली में भाजपा की ताकत भी दिखाई दी.