
कल राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के बवाना (Bawana) में एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ राजीव रतन आवास योजना (Rajiv Ratan Awas Yojna) के तहत बने फ्लैट के गिरने से चार लोगों की (4 People Drowned) दर्दनाक मौत हो गई। अभी भी सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिन चार की मौत हुई है उनमें रुकैया खातून, शहजाद, एक 12 साल की लड़की अफरीन और दानिश शामिल हैं। इसके साथ ही 2 घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के नाम फातिमा और शहनाज है।
आपको बता दें कि यह हादसा बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र की है। राजीव रतन आवास योजना के तहत बने फ्लैट गिरे। 10 से 15 फ्लैट अचानक धराशाई हो गए। 2 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इन फ्लैट्स को अभी तक आवंटित नहीं किया गया था, यहाँ पर कुछ लोग मवेशी चराने के लिए आए हुए थे। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में लगी है।