
भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा (Indo-Nepal Friendly Bus Service) फिर से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 20 महीनों के बाद एक बार फिर से शुरू हुई है, जिसे वैश्विक महामारी (global pandemic) के कारण निलंबित कर दिया गया था। आनंद विहार टर्मिनल बस अड्डे से नेपाल के महेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली बसों को शुरू किया गया है। महेंद्रगढ़ की तीन बसों की सर्विस आनंद विहार से और दो बसो की सर्विस पास के ही उत्तर-प्रदेश के कौशाबी से शुरू की गई है। इसकी वाजह से नेपाल जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है।