
भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद (Chief Minister of Rajasthan) की शपथ ले ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी भी मौजूद रहे। इस दौरान वहां मोदी-मोदी के नारे लगे। शपथ समारोह जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह (National President JP Nadda, Union Minister Amit Shah) सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। बीजेपी शासित 17 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Diya Kumari and Dr. Premchand Bairwa) ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।