टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स

टी20 विश्व कप (T20 world cup) शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए खुद को इंग्लैंड टीम में नहीं चुनने का अनुरोध किया है। टी20 विश्व कप आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाला है।

आपको बता दें कि स्टोक्स ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इसके बाद स्टोक्स सिर्फ दो मैच में ही खेले थे। स्टोक्स ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वह इसलिए यह बलिदान दे रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें वैसा ऑलराउंडर बनने में मदद मिलेगी जैसा वह बनना चाहते हैं।