टीवी पर ‘बेयर ग्रील्स’ के साथ ‘रजनीकांत’

‘मैन वर्सेज वाईल्‍ड’ (Man vs. Wild) दुनिया भर में मशहूर एक शानदार टीवी कार्यक्रम (TV Program) है, जिसे जानी-मानी हस्ती ‘बेयर ग्रील्‍स’ (Bear Grylls) प्रस्तुत करते हैं। इस बार वे एक नई हस्ती को इस कार्यक्रम में लेकर आ रहे हैं। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता ‘रजनीकांत’ (Rajnikanth) पहली बार इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं, जिसका नाम है ‘इनटू द वाइल्‍ड’ (Into the Wild)। इसमें पहली बार ये दोनों हस्तियाँ एक-साथ आ रही हैं। हाल ही में ‘बेयर ग्रील्‍स’ ने इस कार्यक्रम की पहली झलक लोगों के साथ साझा की है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब ‘रजनीकांत’ अपने 43 साल के करियर में छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे। इसे टीवी पर उनका पर्दापण कहा जा रहा है। ‘बेयर ग्रील्‍स ‘ने अपने ‘इंस्‍टाग्राम’ पर लिखा है, “सुपरस्‍टार रजनीकांत के साथ ब्‍लॉकबस्टर टीवी की शुरुआत की तैयारी हो गई। मैंने दुनिया भर की कई हस्तियों के साथ काम किया है, लेकिन मेरे लिए यह खास था, लव इंडिया।” उन्होंने आगे लिखा कि सुपरस्‍टार रजनीकांत को किसी प्रकार की चोट नहीं आई थी, वह बहुत बहादुर हैं। यह कार्यक्रम ‘डिस्‍कवरी’ (Discovery) चैनल पर आने वाला है। इसकी शूटिंग ‘कर्नाटक’ के ‘बांदीपुर टाइगर रिजर्व’ (Bandipur Tiger Reserve) में की गई थी।