एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों पर लगा बैन

सिंगापुर और हांगकांग (Singapore and Hong Kong) ने भारत के दो लोकप्रिय मसाला ब्रांड एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड (MDH) और एवरेस्ट फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Everest) के मसालों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इन दोनों ब्रांडों के मसालों में खतरनाक रसायन पाए जाने की खबरों के बाद इन दोनों देशों ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों के मसालों में कथित तौर पर कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है।

हांगकांग ने भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कंपनियों के कई मसालों में कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। पिछले सप्ताह सिंगापुर ने एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने दावा किया था कि इस मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत अधिक है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। आपको बता दें कि एथिलीन ऑक्साइड एक तरह का पेस्टीसाइट है, जिसके सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।