
अभिनेता होने के साथ ही साथ आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) एक बेहतरीन गायक (Singer) भी है। फिल्मों में व्यस्त होने के कारण आयुष्मान ऑडिएंस के बीच जाकर उनके लिए परफॉर्मेंस करना काफी मिस करते हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए आयुष्मान ने एक वीडियो अपने फैन के साथ साझा किया जिसमें वो 1990 में आयी फिल्म ‘दिल’ का गाना ‘खम्बे जैसी खड़ी है’ गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा कि मैं अपने गिग्स को बहुत मिस करता हूं जो जल्द ही होगा। आयुष्मान ने अपने बेहतरीन गाने ‘पानी द रंग’, ‘नज्म- नज्म’, ‘साड्डी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’ और ‘चंद कितथा’ जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं।