अतीक अहमद का बेटा असद हुआ सुपुर्द-ए-ख़ाक

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने शनिवार तड़के माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के बेटे असद (Assad) और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को प्रयागराज के शवगृह में रखवाया गया फिर वहां से उन्हें कब्रिस्तान ले जाकर दफनाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस की दो एंबुलेंस और एक वैन से शवों को प्रयागराज शवगृह लाया गया। आपको बता दें कि माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम का एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और मकसूदन के पुत्र गुलाम, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।

झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी मारे गए थे। दोनों के पास से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि जेल में बंद एक गैंगस्टर को भागने में मदद करने की दोनों की योजना को नाकाम कर दिया गया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। अतीक अहमद, जिनके खिलाफ पिछले 43 वर्षों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, को इसी मामले में दोषी ठहराया गया है।

प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में 24 फ़रवरी को बहुजन समाज पार्टी के नेता राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए।