आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर विलेन (famous villain) आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Baruah) से शादी की है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयाँ भी आने लगी है। सोशल मीडिया पर आशीष विद्यार्थी की शादी की तस्वीरें भी सामने आई , जिसे देखकर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फिलहाल ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की है। उन्होंने एक छोटा सा समारोह भी आयोजित किया जिसमें सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता और उनकी नई दुल्हन रुपाली बरुआ ने विशेष अवसर के लिए अपनी शादी की पोशाक पहनी थी। दोनों गले में फूलों की माला डाले नज़र आ रहे हैं।