नहीं रहे अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना

अर्जेंटीना (Argentina) के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Veteran football player Diego Maradona) का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र 60 वर्ष थी। अर्जेंटीना के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कल उनका निधन हुआ था। इस दुख के मौके पर अर्जेंटीना में 3 दिन के राष्ट्रीय शोक (National mourning) की घोषणा कर दी गई है। 80 और 90 के दशक में फुटबॉल की दुनिया में माराडोना की तूती बोलती थी। माराडोना ने 1977 से 1994 तक अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेला।

मैराडोना ने 4 फीफा (FIFA) विश्व कप खेले। इनमें से 1986 में उन्होंने अर्जेंटीना को विश्व विजेता (World winner) बनाया था। इसमें मैराडोना ने अहम भूमिका निभाई थी। मैराडोना के निधन से दुनिया भर के खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। वे दुनिया भर में लोकप्रिय थे। सिर्फ फुटबॉल की दुनिया में ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले ऐसे लोग भी थे, जो दूसरे खेलों को पसंद करते थे, लेकिन मैराडोना की वजह से फुटबॉल देखते थे। मैराडोना का जाना खेल जगह और फुटबॉल की दुनिया के लिए बहुत बड़ा झटका है।