‘एनिमल’ का सोमवार को भी हाहाकार

हाल ही में 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ (Kabir Singh and Arjun Reddy) जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म का इस वक्त फिल्म फैन्स के बीच एक अलग ही फीवर चढ़ा दिख रहा है। शो पहले दिन ही हाउसफुल हैं और ‘एनिमल’ लगातार एक के बाद एक रेकॉर्ड बनाता जा रहा है। यह फिल्म रणबीर, बॉबी देओल और अनिल कपूर के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने इस समय सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है। इस फिल्म का क्रेज़ ट्रेलर के बाद से ही फैन्स के बीच दिखना शुरू हो गया था। यह साल खत्म होते-होते ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ (Pathan, Gadar 2 and Jawan) जैसी एक और बंपर फिल्म देती दिख रही है। कमाई के लिहाज से साल 2023 बॉलीवुड के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन सफर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म ने चौथे दिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 39.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन लिया है। फिल्म ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 72.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 63.8 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था और दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 66.27 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘एनिमल’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 241.43 करोड़ रुपए हो गई है।