अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर के पद से दिया इस्तीफा

शुक्रवार को अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी। सेबी (SEBI) के इस आदेश के बाद अब उन्होंने शेयर बाजारों में लिस्ट अपनी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है। रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बताया, “नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल धीरूभाई अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर पद से हट गए हैं।”