अंधाधुंध गोलीबारी से थर्राया अमेरिका, 9 की मौत

अमेरिका (America) में एक बार फिर गोलीबारी की घटनाएँ सामने आई हैं। इस बार उत्तरी कैलिफोर्निया (Northern California) में गोलीबारी की 3 घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। एक गोलीबारी हॉफ मून बे शहर में हुई, जबकि दूसरी आयोवा में हुई। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और आश्वासन दिया है कि अब शहर को कोई खतरा नहीं है।

अमेरिका मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाईवे 1 के पास सैन मेटो रोड पर माउंटेन मशरूम फार्म और कैब्रिलो हाईवे एस के कॉनकॉर्ड फार्म में गोलीबारी की सूचना मिली थी। रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध एक मशरूम फार्म में काम करता था और सभी पीड़ित उसके सहयोगी थे। यह घटना हाईवे 92 के पास और हाफ मून बे शहर की सीमा पर हुई है।