
ब्राजील में एक घरेलू टूर्नामेंट (Domestic tournament) के दौरान खिलाड़ियों को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान (Chartered plane) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है (Has crashed)। कल हुए इस हादसे में ब्राजील के फुटबॉल क्लब (soccer club), पलमास के 4 खिलाड़ी और टीम के अध्यक्ष लुकास मैरा (Lucas Marra) की मौत हो गई। इसमें पायलट की भी जान चली गई। इस विमान हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा।
इन चार खिलाड़ियों के नाम लुकास प्रक्सेडेस, गुलहेर्मी नोई, रानुले और मार्कस मोलिनारी हैं। फुटबॉल क्लब ने बताया कि विमान ने उत्तरी शहर पलमास के पास टोकेंटिनेस एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान हवा में गोते खाता हुआ जमीन पर गिर गया। ब्राजील में घरेलू टूर्नामेंट कोपा वेर्दे खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट आज खेला जाना था। यह मैच हादसे वाली जगह से करीब 800 कि.मी. दूर जोयानिया शहर में होना था।