पंजाब में भीड़भाड़ वाले मेले में झूला गिरने से हादसा, 50 फिट की ऊचाई से गिरा झुला

पंजाब के मोहाली के दशहरा मैदान में रविवार को भीड़भाड़ वाले मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक झूला काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झूले को घूमते और फिर धीरे धीरे ऊपर जाते देखा जा सकता है। यह ऊंचाई पर रुक जाता है और घूमता रहता है, लेकिन फिर धीरे-धीरे नीचे आने के बजाय झूला अचानक से काफी तेजी से नीचे आता है। घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे मोहाली के फेज-8 की है।