
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) का नाम वैश्विक आतंकवादियों की काली सूची में डाल दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को अपनी प्रतिबंध सूची में मक्की का नाम शामिल किया। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है।
भारत और अमेरिका पहले ही मक्की को अपने घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। वह धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और भारत में, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है। पिछले वर्ष जून में, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को अखिरी समय में रोक दिया।