
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) ने अपना 8वां हफ्ता पूरा कर लिया है। इन 8 हफ्तों में, शो में हाथापाई से लेकर तीखी बहस तक कई झगड़े देखने को मिले। 27 नवंबर वाले एपिसोड में देखा गया कि प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और अंकित गुप्ता (Priyanka Chahar Chowdhary, Archana Gautam, Soundarya Sharma, Shaleen Bhanot and Ankit Gupta) सोते रहते हैं। जिसके बाद बिग बॉस उन्हें चेतावनी देते हैं। लेकिन बाद में जब सभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो बिग बॉस सभी को सजा देते हैं। गार्डन एरिया में एक कुर्सी रखी जाती है और बिग बॉस आदेश देते हैं कि अगले आदेश तक कोई न कोई सदस्य बारी-बारी से इस कुर्सी पर बैठेगा। बाकी 4 सदस्य उनके मुँह पर पानी फेंकते रहेंगे। इसके बाद अब्दू प्रियंका और शालीन के मुंह पर पानी फेंकते हैं। ऐसे ही सौंदर्या और अंकित के मुंह पर भी फेंका जाता है। जब अर्चना की बारी आती है तो वो भाग जाती हैं और टास्क करने से मना कर देती है। इसके साथ ही वह बिग बॉस को भी सुनाती हैं। इसके बाद बिग बॉस पूरे परिवार को सजा देते हैं।