आमिर खान की बेटी ने फिल्मी स्टाइल में किया शादी के प्रपोज़ल को एक्सैप्ट,hehe I Said Yes!

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। स्टार बेटी ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की है।
एक रोमांटिक प्रपोजल वीडियो को छोड़ते हुए, इरा ने प्रेमी नूपुर से अपनी सगाई की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लेने के बीच उन्हें प्रपोज किया था।

वीडियो में नूपुर दौड़ते हुए आते हैं। इरा उन्की ओर चलती और होठों पर किस करती नजर आ रही हैं। फिर नूपुर घुटनों के बल जाकर इरा को अंगूठी देकर प्रपोज करते हैं, जिसके बाद उन दोनों ने ‘हां’ कहा। इरा ने इस स्वीट वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पोपे: उसने हां कहा। इरा: हे मैंने हाँ कहा।’

वीडीयों शेयर करते ही टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने टिप्पणी की, ‘यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है! बधाइयां, बच्ची।’ वहीं फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने लिखा, ‘यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है। उफ्फ @nupur_shikhare सो फिल्मी उफ्फ’, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने कहा, ‘ओमजी (OMG) !! आप दोनों को बधाई।’