बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट (BSF Commandant Death) और उनके कार ड्राइवर की भी मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक डिप्टी कमांडेंट की कार को एक ट्रक ने धक्का मारा और उसके बाद उनकी कार एक बस में जा टकराई। स्थानीय लोगो के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाने के गरहा चौक के पास सड़क हादसा हुआ। इस घटना में बस में सवार 8 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। मृतकों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से आईकार्ड मिला। जिससे इनकी पहचान बीएसएफ के डेप्युटी कमांडेंट मारुत शरण पाण्डेय और ड्राइवर दिलीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।