ग्रेटर नोएडा में एक युवती ने 18वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की हाई राइज सोसाइटी (high rise society) में एक हादसा हो गया है। जहाँ एक युवती ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। युवती को तुरंत थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नोएडा के आसपास सोसायटी में हड़कंप मच गया।

मामले की सूचना मिलने पर थाना बिसरख पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा रही है। अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि युवती की मौत का कारण क्या है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।