एएमयू छात्रों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन 1 हजार अज्ञात प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन छात्रों ने  पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की थी, जिसके बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। छात्रों और पुलिस के बीच भारी झड़पें भी हुई थीं, इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे।