बाजार में आए दो नए घरेलु सुरक्षा कैमरे

सुप्रसिद्ध कैमरे बनाने वाली कंपनी ‘ब्लूरैम्स’ ने अपने नए घरेलु सुरक्षा कैमरे ‘ब्लूरैम्स स्नोमैन’ और ‘होम लाइट’ को बाजार में उतारा है, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹4,499 और ₹2,499 हैं। इन दोनों की बिक्री अमेजन से हो रही है। इन दोनों कैमरों से उपभोक्ताओं को 24/7 लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मिलता है, जिससे वे अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहते हैं। ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट क्रमश: 1080पी और 720पी रिजोल्यूशन में उपलब्ध हैं।