
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। इस समय उन्होंने दुबई में शरण ली हुई है। अपनी सजा पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया। उनसे निजी बदला लिया जा रहा है। पाकिस्तान की सेना ने भी इस फैसले का विरोध किया है। सेना ने अपने पूर्व शासक को देशभक्त बताया है।