
झारखंड़ में आगामी 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र में कई लोक-लुभावन वायदे किए गए हैं, जिनमें महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण और मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है। इसके अलावा राज्य में ओबीसी कोटा 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और गरीबों को सालाना ₹72 हजार देने के साथ ही ₹3 लाख घर बनाने के लिए भी दिए जाएंगे।