
मराठी गायिका गीता माली अमेरिका से लौटकर आई ही थीं कि एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मरने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीड़िया पर लिखा था कि ‘लौटकर खुश हूँ’। यह शब्द मराठी गायिका के जीवन के अंतिम शब्द बन गए। गीता और उनके पिता विजय अमेरिका की यात्रा से लौटने के बाद कार से अपने गृह नगर नास़िक जा रहे थे। इसी दौरान मुंबई-आगरा हाईवे पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई, जिसमें गीता की मौत हो गई और उनके पिता तथा पति को गहरी चोटें आई हैं।