फ़ारूख ने अनुष्का मामले पर माँगी माफ़ी

भारत के पूर्व विकेटकीपर फ़ारूख इंजीनियर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि ब्रिटेन में हुए विश्व कप के समय मैंने भारतीय टीम के एक चयनकर्ता को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को चाय परोसते हुए देखा था। फ़ारूख के इस बयान के बाद अनुष्का ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसके बाद फ़ारूख ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मेरे बयान को बेवजह ही तिल का ताड़ बनाया गया, अनुष्का एक शानदार इंसान हैं, मैं उनका अपमान करने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता’।