
जैसे जैसे दिल्ली में चुनाव नज़दीक आ रहें हैं, दिल्ली में चुनावी तापमान बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसे देखते हुए सूरज दादा भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी गर्मी का लोहा मनवाने की ठान ली है. आज बुधवार, 15 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंचने की संभावना है. आज आसमान पर हल्के बादल रहने के आसार है परन्तु उमस(humidity) की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइये आपको बताते हैं आज के मौसम का हाल.
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अब गर्मी धीरे धीरे बढ़्ने लगी है. इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कभी आंधी, कभी बादल, कभी तेज हवाएं तो कभी बूंदाबांदी के चलते मौसम में ज्यादा गर्मी देखने को नहीं सिली. लेकिन अब गर्मी अपना उग्र रुप दिखाने वाली है. सूरज दादा गर्मी में प्रचार करते करते गर्म हुए नेताओं की तरह गुस्से से लाल होते नज़र आएंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते तापमान 44 के पार जाएगा और चुनावी हवाओं जैसी तेज़ व गर्म सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लू जैसी स्थितियां बन सकती है.